Live

6/recent/ticker-posts

चंद्रा टाइम्स

चंद्रा टाइम्स

Madhepura News: शिष्य पर गुरु के चरित्र का पड़ता है प्रभाव: स्वामी गुरुननंदन जी महाराज


     प्रखंड स्तरीय संतमत सत्संग विशेषाधिवेशन के अंतिम दिन मंगलवार को मंचासिन स्वामी गुरुनंदन जी महाराज

रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज,(मधेपुरा)।

 उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के शहजादपुर पंचायत अंतर्गत शेखपुरा चमन में हो रहे दो दिवसीय सत्संग विशेषाधिवेशन के अंतिम दिन मंगलवार को स्वामी गुरुननंदन जी महाराज ने कहा गुरु में असीम श्रद्धा भाव उत्पन्न होने के बाद ही शिष्य का विस्तार संभव हो पाता है। स्वयं को गुरु से श्रेष्ठ मानने वाले व उनका निरादर करने वाले शिष्य पग-पग की ठोकरें खाते है। गुरु के प्रति श्रद्धा नही रखने वाले शिष्य का कल्याण नहीं होता है। मंचासीन स्वामी गुरुननंदन जी महाराज प्रवचन के दौरान यह भी कहा। शिष्य को हृदय से गुरु का आदर सम्मान सदैव करना चाहिए। गुरु शिष्य का संबंध प्रेम, पवित्र और निस्वार्थ होता है। एक गुरु को अपने शिष्य के प्रति अटूट प्रेम रहता है।शिष्य में अपने गुरु के प्रति श्रद्धा व समर्पण का भाव होना चाहिए। गुरु शिष्य का संबंध निस्वार्थ होना चाहिए। गुरु हमेशा अपने शिष्य का भला सोचता है। शिष्य को अपने गुरु की क्षमता पर कभी भी संदेह नहीं करना चाहिए। वहीं प्रखंड स्तरीय संतमत सत्संग विशेषाधिवेशन के अंतिम दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दिखा।
                        प्रवचन सुनते श्रद्धालु 
प्रखंड स्तरीय संतमत सत्संग विशेषाधिवेशन में सुरक्षा का रखा गया था ध्यान
शेखपुर चमन में आयोजित दो दिवसीय सत्संग विशेषाधिवेशन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन की भी पैनी नजर बनी रही।दूर दराज से आए श्रद्धालुओं के लिए आयोजन कमिटी की और से विधि व्यवस्था भी पूर्ण दिखा।
बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष ने मोबाइल पर भक्तों को किया संबोधित
बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष सह आलमनगर विधानसभा के माननीय विधायक श्री नरेंद्र नारायण यादव ने प्रखंड स्तरीय संतमत सत्संग विशेषाधिवेशन के अंतिम दिन पांच बजे समापन के बाद मोबाइल से भक्तों को संबोधित किया।
         उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य व्यक्ति 

इस मौके पर उपस्थित उदाकिशुनगंज जिला परिषद सदस्या सुनीला देवी, सांसद प्रतिनिधि बबलू यादव, खाड़ा पंचायत के मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर, खाड़ा सरपंच प्रतिनिधि मंजय सिंह,समाजसेवी चंदन कुमार झा,योगेंद्र प्रसाद,दिवाकर चौरसिया, सदानंद चौरसिया, प्रदीप यादव,संजय यादव, बबलू यादव, भूषण यादव सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments