मधेपुरा जिला मुख्यालय में दिनांक-03.12.2024 को जिला बुनियाद केन्द्र, मधेपुरा में 0आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस से संबंधित कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी, महोदय , मधेपुरा श्री तरनजोत सिंह द्वारा इस अवसर पर आयोजित दिव्यांग छात्र/छात्राओं के बीच चित्रकला, बैलून गैम एवं गायन विधाओं में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को पुरस्कार का वितरण किया गया एवं 20 (बीस) दिव्यांगजनों को बैट्री चालित ट्राईसाइकिल उपलब्ध कराते हुए हरी झंडी दिखा कर विदा किया गया । साथ ही जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा 63 (तिरेसठ) दिव्यांगजन एवं असहाय व्यक्तियों के बीच ऊनी कम्बल का भी वितरण किया गया।इस अवसर पर निदेशक, डी0 आर0 डी0 ए0, मधेपुरा, सहायक निदेशक, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, मधेपुरा, सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, मधेपुरा, सहायक निदेशक बाल संरक्षण ईकाई, मधेपुरा, सिविल सर्जन मधेपुरा के प्रतिनिधि डाॅ सचिन कुमार, प्रख्यात समाज सेवी श्रीमति डाॅ0 शांति यादव, डी0 पी0 एम0 बुनियाद केन्द्र, मधेुपरा के साथ-साथ सामाजिक सुरक्षा कोषांग, मधेपुरा एवं जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, मधेपुरा तथा बुनियाद केन्द्र, मधेपुरा के सभी कर्मी मौजूद रहे। आयोजित कार्यक्रम के मंच का संचालन श्री पृथ्वीराज यदुवंशी द्वारा किया गया ।
Exciting News About Chandra
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Nullam interdum orci vitae nisi vulputate, sit amet dictum lorem egestas. Integer quis.
Read more
0 Comments