Live

6/recent/ticker-posts

चंद्रा टाइम्स

चंद्रा टाइम्स

Madhepura News:कुमारखंड प्रखंड की जीविका दीदी पटना में आयोजित सरस मेला में बांस की सामग्री की लगाएंगी प्रदर्शनी



-सरस मेला में वेणु शिल्प जीविका महिला उत्पादक से जुड़ी दीदी की टीम लेंगी भाग।


-बांस से सामग्रियों के निर्माण व बिक्री से बदल रही है जीविका दीदियों की तकदीर।


चंद्रा टाइम्स/कुमारखंड: प्रखंड के विशनपुर सुंदर पंचायत के भतनी बाजार में गठित वेणुशिल्प जीविका महिला उत्पादक समूह की जीविका दीदी पटना में आयोजित सरस मेला में अपने उत्पाद का प्रदर्शनी लगाकर बिक्री करेंगी। पटना में 26 दिसम्बर तक चलने वाले सरस मेला में भाग लेने उत्पादक समूह की दो सदस्य माया देवी और अरुणा देवी बांस से बनी सामग्री के साथ पटना के लिए रवाना हुई।

टीम को जीविका बीपीएम ने किया रवाना:

प्रखंड परियोजना प्रबंधक मनोज कुमार ने टीम को रवाना किया। बीपीएम ने बताया कि वेणूशिल्प प्रोड्यूसर ग्रुप से जुड़ी दीदी द्वारा बांस से बनाए गए विभिन्न सामानों जैसे फूलदानी, डगरा, कलमदानी, ट्रे, वाल फ्लावर सहित अन्य कई छोटे-बड़े सामानों को लेकर सरस मेला में प्रदर्शन करने के लिए निकली है।उन्होंने बताया कि इस ग्रुप के द्वारा हस्तशिल्प कुटीर उद्योग के माध्यम से दर्जनों जीविका दीदी को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सार्थक प्रयास जीविका परियोजना का सफल हो रहा है। मौके पर सौरभ कुमार, पवन कुमार, सुरेश कुमार, मनोज कुमार झा, मिथिलेश कुमार, रामकुमारी , बबिता देवी, किरण देवी, सुलेखा देवी, खुशबू खातून, सहित टीम के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments