Live

6/recent/ticker-posts

चंद्रा टाइम्स

चंद्रा टाइम्स

Madhepura News: उदाकिशुनगंज:मानवाधिकार दिवस पर गरीबों और वृद्धजनों के बीच कम्बल का वितरण


उदाकिशुनगंज से राजनीकांत ठाकुर की एक रिपोर्ट।

चंद्रा टाइम्स/उदाकिशुनगंज: अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के पछगछिया मुसहरी में मंगलवार को बसंत कुमार झा के संचालन और पूर्व प्रमुख विकास चन्द्र यादव, पूर्व जिला परिषद अमलेश राय, धीरेन्द्र यादव, महिला नेत्री अन्नू सिंह,प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष खोखा सिंह के उपस्थिति प्रखर स्वतंत्रता सेनानी भुवनेश्वर बाबू और समाज सेवी स्व राधाकांत झा जी के स्मृति में दर्जनों गरीब निसहाय के बीच कम्बल वितरण किया गया. इस दौरान बताया गया कि कड़ाके की ठंड में असहायों की सेवा ही मानवता की सेवा है. स्वतंत्रता सेनानी भुवनेश्वर बाबू और समाज सेवी स्व राधाकांत झा की स्मृति में हमेशा लोगों की समस्याओं को दूर करने का हर संभव प्रयास करता है. मानव सेवा करना परमधर्म है. इस अवसर पर दो दर्जन बुजुर्ग वृद्ध व जरूरतमंद लोगों को कंबल दिया गया।

Post a Comment

0 Comments