नयानगर में 7 दिसंबर को आयोजित होगी "रबी फसल" हेतु किसान चौपाल।
खाड़ा व बुधामा पंचायत में 9 दिसंबर तथा शाहजादपुर में 10 को आयोजित की जाएगी किसान चौपाल।
उदाकिशुनगंज से पुष्पम कुमार की एक रिर्पोट।
उदाकिशुनगंज: प्रखंड क्षेत्र के नयानगर पंचायत अंतर्गत सिंगारपुर पंचायत भवन तथा खाड़ा पंचायत के दुर्गा मंदिर परिसर एवं बुधामा तथा शाहजादपुर में पंचायत भवन में कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण "आत्मा मधेपुरा" द्वारा तिथिवार रवी फसल हेतु किसान चौपाल 2024 आयोजित की जा रही है।
नयानगर में 7 दिसंबर को आयोजित होगी किसान चौपाल:
किसान सलाहकार अनिल कुमार पाठक ने बताया कि किसान चौपाल कार्यक्रम नयानगर पंचायत के सिंगारपुर पंचायत भवन कार्यालय में शनिवार 7 दिसंबर को आयोजित होगी जिसमें पंचायत के किसान के साथ-साथ पंचायत की मुखिया व किसान सलाहकार अनिल कुमार पाठक,कृषि समन्वयक मनीष कुमार एवं सहायक तकनीकी प्रबंधक चंदन कुमार उपस्थित रहेंगे।
खाड़ा तथा बुधामा में 9 दिसंबर को आयोजित होगी किसान चौपाल:
इधर सोमवार दिनांक-9 दिसंबर को खाड़ा तथा बुधामा में किसान चौपाल का आयोजन किया जाएगा। खाड़ा में दुर्गा मंदिर प्रांगण में जहां किसानों के साथ ही मुखिया तथा किसान सलाहकार अनिल कुमार पाठक,कृषि समन्वयक मनीष कुमार,सहायक तकनीकी प्रबंधक सिद्धार्थ राज उपस्थित रहेंगे वहीं बुधामा पंचायत भवन में मुखिया के साथ किसान सलाहकार परमानंद मंडल, सहायक तकनीकी प्रबंधक चंदन कुमार उपस्थित रहेंगे।
शाहजादपुर में 10 दिसंबर को आयोजित होगी किसान चौपाल:
10 दिसंबर को शाहजादपुर पंचायत के पंचायत भवन में किसानों के साथ मुखिया व किसान सलाहकार आनंद राज,कृषि समन्वयक मनीष कुमार और सहायक तकनीकी प्रबंधक सिद्धार्थ राज मौजूद रहेंगे। सभी पंचायतों में निर्धारित तिथि पर निर्धारित समय 11 बजे दिन में किसान चौपाल आयोजित की जाएगी।
किसान सलाहकार श्री पाठक ने बताया:
किसान सलाहकार अनिल कुमार पाठक ने बताया कि खेतों में रासायनिक खाद का उपयोग कम करने, वर्मी कम्पोस्ट का उपयोग ज्यादा से ज्यादा करने सहित श्री विधि द्वारा खेती करने एवं रबी की फ़सलों में गेहूं,जौ,चना,मटर,सरसों, अलसी,आलू वगैरह की खेती के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही फसलों के व्यावसायिक खेती के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी जाएगी। श्री पाठक ने बताया कि मौसम के बदलते परिवेश में फसल की बुआई, सहित कई तकनीकी जानकारी से किसानों को विस्तृत रूप से अवगत कराते हुए मुनाफे कमाने हेतु प्रेरित किया जाएगा।
किसान चौपाल में क्या होता है ?
वैज्ञानिकों और कृषक समुदाय के बीच संबंध मजबूत करना तथा किसानों के दरवाजे पर वैज्ञानिक जानकारी उपलब्ध कराना। प्राचीन काल में प्रचलित किसान चौपाल की परंपरा को पुनर्जीवित करना ताकि किसानों को अपनी समस्याओं का समाधान स्वयं करने में सहायता मिल सके इसके लिए जानकारी देना। किसानों के खेतों से फीडबैक या शोध योग्य मुद्दे एकत्र करना तथा आगे अनुसंधान प्राथमिकताओं को तैयार करने के लिए शोधकर्ताओं को सूचित करना। किसानों को क्षेत्र विशेष/मांग आधारित जानकारी उनके घर पर उपलब्ध कराना। जमीनी स्तर पर काम करने वाली विभिन्न एजेंसियों के बीच अभिसरण लाना। कृषि पद्धतियों पर वैज्ञानिक और तकनीकी वीडियो के माध्यम से लोगों को प्रेरित करना। कृषि विकास के लिए चल रही सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता पैदा करना और उन्हें लोकप्रिय बनाना सामिल होता है।
किसान सलाहकार पाठक ने आयोजित रबी फसल किसान चौपाल में अधिक से अधिक किसानों को उपस्थित होकर जानकारी का लाभ उठाने की अपील की है।
0 Comments