Live

6/recent/ticker-posts

चंद्रा टाइम्स

चंद्रा टाइम्स

Madhepura News: चौसा प्रखण्ड सभागार में जन वितरण प्रणाली विक्रेता संघ की आवश्यक बैठक

फोटो: जनवितरण प्रणाली विक्रेता संघ की बैठक में उपस्थित डीलर व अन्य

चंद्रा टाइम्स चौसा (मधेपुरा):  चौसा प्रखंड सभागार में जन वितरण प्रणली विक्रेता संघ की आवश्यक बैठक प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार पासवान की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव लिए गए।बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष मनोज कुमार पासवान ने कहा कि आगामी 17 दिसम्बर को पटना डीलर की विभिन्न माँगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जायगा,जिसमे मधेपुरा जिले से सैकडो विक्रेता शामिल होंगे । श्री पासवान ने कहा कि गृहस्थि राशन कार्ड के लाभार्थी के ई के वाई सी की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर तक कर लें, ताकि लक्ष्य शत प्रतिशत पूरा हो सके। उपाध्यक्ष उपेन्द्र यादव ने कहा कि सरकार डीलर की माँगों पर नकारात्मक रवैया अपना रही है, जिसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा। बैठक में लगातार फूलौत पश्चिमी से चौथी बार पैक्स अध्यक्ष चुनाव में जीत दर्ज करने वाले अजहर उद्दीन को विक्रेता द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया। मौक़े पर विनोद रजक,शिव कुमार मेहता,शंकर राम, रविन्द्र यादव, राजेश्वर यादव, नंदलाल यादव, अमोद पासवान, यशपाल सिंह, मिथिलेश कुमार,मटरू कुमार, मुकेश कुमार, सिकंदर ऋषि देव, सुनील कुमार, रोहित कुमार, इन्देश्वरी ठाकुर, मुकेश निराला, मुनेश्वर साह, आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments