Live

6/recent/ticker-posts

चंद्रा टाइम्स

चंद्रा टाइम्स

Madhepura News: उदाकिशुनगंज नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का हुआ आयोजन

      उदाकिशुनगंज से पुष्पम कुमार की एक रिपोर्ट।
 
चंद्रा टाइम्स उदाकिशुनगंज(मधेपुरा): उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र के पुरैनी पूर्वी औराय पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय चेंगाई में ग्लोबल फाऊंडेशन ट्रस्ट के सहयोग से आयोजित स्वास्थ्य शिविर मे 500 मरीजों की जांच कर दवा दी गई। शिविर की लोगों ने खूब सराहना की। ग्लोबल हेल्थ केयर के
 डा. एम के मिलन ने मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की। इस दौरान अधिकतर बुखार, ब्लड प्रेशर, उल्टी-दस्त आदि बीमारियों से पीड़ित मरीज अपनी जांच कराने व दवा लेने आए। मरीजों की जांच कर रहे, डा. पी आलम ने बताया कि इस समय बीमारियों से बचने के लिए सभी को सावधानी रखने की आवश्यकता है।इस मौसम में सफाई का विशेष ध्यान रखें। ताजे भोजन के अलावा पानी उबाल कर सेवन करें। बच्चों को बीमारी से बचाने के लिए उन्हें फास्ट फूड से दूर रखें। निशुल्क दवाओं का वितरण भी शिविर में किया गया है।

निक्की डायग्नोस्टिक सेंटर के संचालक  नवीन कुमार ने बताया कि इस शिविर में हीमोग्लोबिन व शुगर का जांच कर रिपोर्ट सोफा गया 

 जांच कराने पहुंचे ,शिविर मे रेखा देवी वर्तमान मुखिया सावित्री देवी ने ग्लोबल फाऊंडेशन ट्रस्ट का यह प्रयास सराहनीय है। मौके पर पूवॅ मुखिया कपिल देव सिंह नवीन कुमार ब्रह्मदेव ठाकुर मोहम्मद अलाउद्दीन एमडी रहमान, किरण देवी ,राणा राज, सुरेश पासवान ,अरुण शर्मा, मोहम्मद हबीस जूनियर डॉक्टर नाज, बिट्टू कुमार, निखिल कुमार, राहुल कुमार आदि लोग मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments