Live

6/recent/ticker-posts

चंद्रा टाइम्स

चंद्रा टाइम्स

Madhepura News:मधेपुरा: बैडमिंटन खिलाड़ी को पीटने वाले एडीएम पाए गए दोषी





  चंद्रा टाइम्स मधेपुरा: बेडमिंटन खिलाडी को पीटने वाले एडीएम पाए गए दोषी, जाँच कमिटी टीम ने डीएम को सौंपा रिपोर्ट, डीएम ने कार्रवाई करते हुए एडीएम से छीना दो प्रमुख विभाग। मधेपुरा मे एडीएम शिशिर कुमार मिश्रा पाए गए दोषी, बेडमिंटन खिलाडी को दौड़ा दौड़ा कर पीटने का था एडीएम पर आरोप, विभिन्न अखवार ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित की थी जिसके बाद नप गए एडीएम शिशिर कुमार मिश्रा। घटना के बाद डीएम तरणजोत सिँह के निर्देशन मे तीन सदस्य टीम ने इस सनसनीखेज मामले का किया जांच, जिसमें एडीएम शिशिर कुमार मिश्रा पाए गए दोषी।बता दें कि डीडीसी अवधेश कुमार आनंद के अध्यक्षता मे खाद्य जिला आपूर्ति पदाधिकारी शंकर शरण और खेल तथा जिला परिवहन पदाधिकारी निकिता के संयुक्त जांच रिपोर्ट मे हुआ मामले का बड़ा खुलासा। वहीं इस मामले को लेकर मधेपुरा डीएम तरणजोत सिंह ने बताया कि एडीएम शिशिर कुमार मिश्रा के विरुद्ध 3 सदस्य टीम गठन किया गया था जाँच टीम ने विडिओ फुटेज के आधार पर दोषी करार हुए हैँ विभागीय कार्रवाई हेतु इनके विरुद्ध बिहार सरकार के प्रशासनिक विभाग को भी पत्र भेजा गया है तत्काल एडीएम शिशिर कुमार मिश्रा को खेल विभाग के वरीय प्रभार सहित सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के वरीय प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। यानी दो प्रमुख विभाग छीन लिया गया है। ज्ञात हो कि मिडिया मे यह खबर आने के बाद जिले मे हालचल मच गयी थी इतना हीं नहीं बल्कि पुरे जिला सहित राज्यों मे मे बवाल मचा हुआ था वहीं मधेपुरा में एन एस युवा ई तथा राजद सहित विभिन्न दलों के द्वारा एडीएम का पुतला भी दहन किया गया था लिहाजा बेडमिंटन खिलाडी को दौड़ा दौड़ा कर पीटने वाले एडीएम शिशिर कुमार मिश्रा अब नप गए, और अब एडीएम साहब के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई भी शुरू हो गयी है।

Post a Comment

0 Comments