Live

6/recent/ticker-posts

चंद्रा टाइम्स

चंद्रा टाइम्स

Madhepura News: भोजपुरी के लोक गायिका अमृता दीक्षित, मैथिली गायिका कल्पना जयप्रकाश मंडल व गायक शेरा लोहार ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में बिखेरा जलवा


चंद्रा टाइम्स/घैलाढ़:  प्रखंड क्षेत्र के झिटकिया पंचायत अंतर्गत लक्ष्मीनिया गांव के चिकनी पार पर स्थित राम जानकी मंदिर के प्रांगण में तीन दिवसीय विवाह पंचमी मेला के अवसर पर अंतिम दिन सोमवार की रात्रि सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन जिला पार्षद प्रतिनिधि डॉक्टर विनीत कुमार आर्यन,पैक्स अध्यक्ष अंगद आनंद, श्री कृष्णा टीवीएस शोरूम के मालिक व मर्चेंट नेवी इंजीनियर नरेंद्र चंद्र नवीन, ईट चिमनी मालिक संतोष सिंह, मेला अध्यक्ष पूर्व वार्ड सदस्य राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से मिलकर फीता काटकर उद्घाटन किया। वही कार्यक्रम की शुरुआत होने से पूर्व जय श्री राम, जय श्री कृष्णा, हर हर महादेव,जय सनातन के जयकारा से शुरुआत हुई। वहीं मैथिली गायिका कल्पना जयप्रकाश मंडल ने गणेश वंदना से सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत किया। वही भोजपुरी की सुपरस्टार गायिका अमृता दीक्षित ने अपने हसमुखिया अंदाज में भोजपुरी गाना से दर्शकों को भर रात आनंद दिलाती रही। वही गायक शेरा लोहार ने हिंदी गाना   पर श्रोता को मनोरंजन कराता रहा। वही जीतू स्टार नाइट शो के बैनर तले सभी नृत्यांगना माही, मुस्कान, पूजा, मनीषा अपने शानदार डांस की प्रस्तुति पर दर्शकों को भर रात झूमाती रही। उद्घाटन होने के उपरांत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉक्टर विनीत कुमार आर्यन ने कहा कि मेला और सांस्कृतिक कार्यक्रम की आयोजन से लोगों के बीच आपसी भाई चार बनी रहती है मेला गांव में लगने से एक दूसरे के आपस में मिलन होने के साथ-साथ आपसी भाईचारा बढ़ता है। वहीं नरेंद्र चंद्र नवीन ने कहा कि मेला हर साल की भांति इस साल भी काफी धूमधाम से लगाई गई है। गांव के लोगों के अथक प्रयास व श्री कृष्णा टीवीएस परिवार की ओर से यह मेला सदियों से लगता आ रहा है गांव समाज में इस प्रकार के मेला का आयोजन कर समाज में धार्मिक संस्कृति को बचाने का काम किया जा रहा है यह मेला में खासकर संस्कृति कार्यक्रम में अभद्र गाना पर कार्यक्रम की प्रस्तुति नहीं होती है और कलाकार अपने मर्यादा व सादगी ड्रेस में रहकर कार्यक्रम की प्रस्तुति देते हैं। ताकि गांव समाज के लोग यह कार्यक्रम को देखकर कुछ सीख पाए। हमारे यहां होने वाले कार्यक्रम को गांव के महिलाएं भी काफी शांतिपूर्ण वातावरण के रूप में देखते हैं। हमारा प्रयास रहेगा कि प्रत्येक वर्ष इस प्रकार के आयोजन में हम हर बार सहयोग करें ताकि आने वाले दिनों में भी मेला का अस्तित्व बनी रहे और इसके प्रति लोगों का जुड़ाव रहे । मेला में कहीं भगदड़ न हो इसके लिए चारों तरफ सीसीटीवी कैमरा लगाया गया था। सांस्कृतिक कार्यक्रम की सफलता को लेकर मेला अध्यक्ष राजेश कुमार ,नारायण यादव, पवन कुमार, प्रीतम कुमार, नंदन कुमार ,सुरेंद्र यादव ,संतोष कुमार ,लाल बहादुर ,विकास कुमार आदि मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments