Live

6/recent/ticker-posts

चंद्रा टाइम्स

चंद्रा टाइम्स

Madhepura News:उदाकिशुनगंज अंचलाधिकारी ने भेजा नोटिस अतिक्रमणकारियों से मांगा जवाब


              रिपोर्ट पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज।

उदाकिशुनगंज: अंचल प्रशासन ने खाड़ा चौक से अतिक्रमण हटाने को लेकर सजग हो गये है। अंचल प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजकर अतिक्रमण नहीं हटाने का कारण पूछा है। मालूम हो कि बीते दिन 23 नवंबर 2024 को विभिन्न अखबारों ने खाड़ा चौक पर जाम की समस्या को प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया था। जिसपर अंचल प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए लगभग दर्जनों दुकानदारों को नोटिस भेजकर 12 दिसंबर को अंचल बुलाया है और अतिक्रमण नहीं हटाने का कारण पूछा है। मालूम हो कि खाड़ा चौक पर अतिक्रमण के कारण रोजाना घंटों जाम लगता है। जिससे यात्रियों को प्रतिदिन जाम की समस्या को झेलना पड़ता है। वहीं जाम की समस्या से कई लोग दुर्घटना का शिकार भी हो गये है। और जाम से गुस्साए लोगों ने प्रशासन को कोसते नजर आते हैं। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि अंचल प्रशासन जल्द से जल्द इस जाम की समस्या से निदान करें। ताकि राहगीरों को परेशानियों का सामना नहीं करना परे। वाहन चालकों का कहना है कि जब खाड़ा चौक पर जाम लगता है तो बड़ी ही सावधानी के साथ गुजरना पड़ता है। अगल बगल दुकान रहने के कारण जरा सा भी चूक होने के कारण लेने के देने पड़ जाते हैं। खाड़ा चौक पर दुकानदारों ने सड़क के दोनों तरफ सड़क को अतिक्रमित कर लिया है। जिससे करीब 3 से 4 घंटे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

Post a Comment

0 Comments