👉विभागीय उदासीनता के कारण छोटी नहर के अस्तित्व पर मंडरा रहा है संकट।
चंद्रा टाइम्स न्यूज/उदाकिशुनगंज(मधेपुरा):प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खारा पंचायत के सुखासनी मैन रोड से उत्तर दिशा में चाप बहियार के तरफ स्थित छोटी नहर अतिक्रमण का शिकार होता जा रहा है। विभागीय उदासीनता के कारण छोटी नहर के अस्तित्व पर संकट मंडरा रहा है। गांव के कुछ लोगों के द्वारा छोटी नहर को कब्जा कर मबेसी चारा, जलावन, नहर को खोद कर साग सब्जी लगा कर पुरा नहर को अवरूद्ध कर दिया है। इधर आवाजाही के साथ साथ ट्रैक्टर जाने का भी रास्ता नहीं बचा है। ज्ञात हो सुखासनी छोटी नहर गांव के मुख्य बड़ी नहर से जोड़ा गया है ताकि बड़ी नहर की पानी छोटी नहर में आए और छोटी नहर की पानी से किसानों को अपना खेत सिंचाई करने में सुलभ हो। लेकिन विभागीय उदासीनता के वजह से सरकार की दी गई सुविधा कई वर्षो से अतिक्रमण के शिकार होती जा रही है। हालाकि इस छोटी नहर से सिंचाई का लाभ कभी भी किसान को नहीं मिल पाया है। जिसका फायदा गांव के कुछ लोग जगह जगह अतिक्रमण कर छोटी नहर को कब्जा करने मे जुटे हुए है।
बताते चले इस छोटी नहर में पानी नहीं आने के कारण गांव के कुछ लोगो के द्वारा जगह जगह अतिक्रमण कर साग सब्जी उपज करने में लगे हुए है। उक्त छोटी नहर पर कहीं कहीं डायवर्सन टूटा हुआ है, तो कहीं नहर को रास्ता के रूप में प्रयोग किया जा रहा है। अगर समय रहते इसपर ध्यान नहीं दिया जाता है तो छोटी नहर का अस्तित्व मिटने से इनकार नहीं किया जा सकता है।
0 Comments