Live

6/recent/ticker-posts

चंद्रा टाइम्स

चंद्रा टाइम्स

Madhepura News:मधेपुरा : जिला जदयू कार्यकर्ता सम्मलेन मे मौजूद बिहार सरकार के ऊर्जा एंव योजना विकास मंत्री बिजेंद्र यादव ने राजद के लालू परिवार पर जमकर बोला हमला



मंत्री श्री यादव ने कहा लालू परिवार ने किया अच्छा काम किया जो आप लोगों ने उन्हें वोट दिया, गंदे लोगों वोट मत दीजिए अच्छे लोगों को वोट दीजिए जिसका नेता अच्छा उसका काम और शासन अच्छा।
        मधेपुरा से रंजीत कुमार की एक रिपोर्ट।

चंद्रा टाइम्स/मधेपुरा: जिला मुख्यालय स्थित रासबिहारी उच्च विद्यालय मैदान में आज जदयू के जिला कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जहाँ कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव शामिल हुए।वहीं सम्मेलन की अध्यक्षता जिला जदयू अध्यक्ष रमेश ऋषिदेव ने की। वहीं कार्यक्रम के दौरान उपस्थित बिहार सरकार के ऊर्जा एवं योजना विकास विभागीय मंत्री विजेंद्र यादव ने मौजूद कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव पर जमकर निसाना साधते हुए जोरदार हमला बोला। उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि वोट चाहिए जात का और शादी हुई क्रिश्चियन से। विधान परिषद में अब्दुल बारी सिद्दीकी सबसे सीनियर लीडर हैं, लेकिन आज वह छठे स्थान पर बैठते हैं और राबड़ी देवी पहले स्थान पर बैठती है। बिजेंद्र यादव ने कहा कि जिसका नेता अच्छा होगा उसका शासन अच्छा होगा। जिसका नेता गंदा होगा उसका शासन गंदा होगा। इसलिए गंदे को मत चुनिए अच्छे लोगों को चुनिए। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जब 2014 के लोकसभा चुनाव में हारे थे तो उन्होंने जीतन राम मांझी मुसहर जात के आदमी को मुख्यमंत्री बनाने का काम किया। लेकिन ये जब चारा घोटाला में मुख्यमंत्री रहते हुए जेल गया तो अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बनाने का काम किया। बिहार का बटवारा किया। उन्होंने कहा कि इसीलिए सतर्क रहिए और आने वाले वक्त में समाज के विकास के लिए, सभी वर्गों के उत्थान के लिए जनता दल यूनाइटेड और एनडीए के घटक दलों के साथ मिलकर के हमलोग नए बिहार की कल्पना को साकार करें। वहीं सुपौल के सांसद दिलेश्वर कामत ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार में घर-घर बिजली पहुंचाया। इसका यह मॉडल केंद्र सरकार एडॉप्ट किया है।
इस मौक़े पर मंच संचालन करता महेन्द्र पटेल, अशोक चौधरी, राजीव यादव, निखिल मंडल, प्रो, सत्यजीत, मंजू कुमारी उर्फ़ गुड्डी देवी, गुलटेन यादव उर्फ़ रुपेश कुमार, एमड़ी सत्तर साहब, सुपौल सांसद दिलेश्वर कामात, पूर्णियाँ के पूर्व सांसद, संतोष कुशवाहा, विधान सभा डिप्टी स्पीकर नरेन्द्र नारायण यादव, विनय चौधरी, शिवशरण कुमार उर्फ़ रतन सिंह, राजीव जोशी,आदि दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments