Live

6/recent/ticker-posts

चंद्रा टाइम्स

चंद्रा टाइम्स

Madhepura News: आलमनगर: लूट को अंजाम देने वाला अपराधी देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार


आलमनगर से कन्हैया महराज की एक रिर्पोट।

चंद्रा टाइम्स/आलमनगर: प्रखंड क्षेत्र में मोटरसाइकिल लूट कांड को अंजाम देने के बाद भागने के दौरान 2 अपराधी को एक देसी कट्टा दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया । रविवार की संध्या लगभग 7:00 बजे आलमनगर थाना क्षेत्र के अटगामा टोला की ओर से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार के द्वारा पैदल चल रहे राहगीर चानो मिस्त्री को जोरदार धक्का मार दिया इसके बाद बाइक सवार दोनों व्यक्ति एवं पैदल चल रहे चानो मिस्त्री वहीं गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसकी सूचना आलमनगर थाना को दिया गया सूचना मिलते ही आलमनगर थाना गस्ती वाहन एवं 112 वाहन पहुंची तो मामला मोटरसाइकिल लूटकर भागने के दौरान हरबारहट में एक्सीडेंट का मामला सामने आया। इसके बाद लूट की मोटरसाइकिल एवं गंभीर रूप से जख्मी दोनों अपराधी व राहगीर को आलमनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गयाा। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों अपराधी को पुलिस अपने कब्जे में ले लिया।
 इस बाबत थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया:  रविवार के संध्या लगभग 6:30 बजे आलमनगर थाना क्षेत्र के आल्हा घाट शर्मा टोला वार्ड नंबर 10 निवासी सुनील शर्मा पिता रंगी शर्मा अपने साथी फूलों मंडल पिता फकीर मंडल वार्ड नंबर 1 के साथ अपना काला एवं लाल रंग के अपाचे
                         
 मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर बी आर 43 ए0ड0- 8058 से सवार होकर फुलौत बजरहा होते हुए अपने घर जा रहा था। तथा समय करीब 7:00 बजे संध्या में आठगामा वासा के बाद कुम्हार पट्टी के पास पहुंचने तो  पर एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन अपराधी जाकर आगे से घेर कर हथियार सटाकर शर्मा का मोबाइल मोटरसाइकिल एवं फूलों मंडल का आधार कार्ड पैन कार्ड नगद आठ हजार एवं पर्स लूटकर भाग गया भगाने के क्रम में दो अपराधी शती स्थान आलमनगर के पास रोड किनारे गिरा पड़ा हुआ था सूचना मिलने पर तत्काल गश्ती दल एवं पुलिस अधिकारी दल बल के साथ पहुंचकर दोनों अपराधी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त से नाम पता पूछताछ पर अपना नाम रजनीश कुमार उम्र करीब 21 वर्ष पिता शैलेंद्र सिंह उर्फ शैलो सिंह, एवं रोशन कुमार उम्र करीब 22 वर्ष पिता सुशील कुमार मेहतर कचहरी टोला वार्ड नंबर चार थाना आलमनगर जिला मधेपुरा बताया गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देसी कट्टा दो जिंदा कारतूस एवं लूट की गई मोटरसाइकिल एवं एक मोबाइल बरामद किया गया वहीं पीड़ित व्यक्ति सुनील शर्मा उम्र करीब 41 वर्ष पिता रंगी शर्मा अलहाघाट टोला वार्ड नंबर 10 बसनवाड़ा थाना आलमनगर जिला मधेपुरा के लिखित आवेदन के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया वहीं गिरफ्तार अपराधियों के इतिहास खंगाला जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments