वर्तमान कुलपति के कार्यकाल में हुई परीक्षाएं, कॉपी मूल्यांकन के पारिश्रमिक भुगतान हेतु सिंडिकेट से हरी झंडी मिलने पर शिक्षकों ने मेजर गौतम कुमार का आभार जताया है। वही शिक्षकों ने उन्हे शॉल एवं पुष्प गुुच्छ देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रो पुष्पलता सिंह,देवकुमार सिंह,प्रो संजय वशिष्ठ, शिक्षकों ने कहा कि लगभग एक साल से परिश्रमिक भुगतान नहीं होने के कारण दुर्गापूजा, इर्द, दीपावली, छठ पूजा जैसे पर्व फीके पड़े और कई अत्यावश्यक काम अधूरे रहे। लगातार मांग के बाद भी भुगतान की ईमानदार कोशिश नहीं हुई।
लेकिन विगत दिनों सिंडिकेट सदस्य मेजर गौतम कुमार द्वारा बैठक से पहले पत्र लिख वेतन भुगतान नहीं होने पर नाराजगी जताने और अविलंब पहल की मांग की। जिस पर विश्वविद्यालय हरकत में आया और बैठक के एक दिन पूर्व आनन फानन इसकी फाइल को पूरा कर भुगतान की प्रक्रिया को अपनाई गई। फिर जब सदन में मेजर गौतम ने इस मामले को उठाया तब कुलपति ने कहा कि दो से चार दिनों में प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। शिक्षकों ने मेजर गौतम का आभार जताते हुए कहा कि वो हमेशा शिक्षकों के हित में बिना किसी भय के मुखर रहे हैं। जिससे शिक्षकों को यह भरोसा रहता है कि उनकी आवाज सदन में जरूर उठेगी।
Bihar की हर खबर के लिए जुड़े रहिए Chandra Times के साथ… साथ हीं हर खबर से जुड़े रहने के लिए Chandra Times का News APP जरूर डाउनलोड कर लें
0 Comments