Live

6/recent/ticker-posts

चंद्रा टाइम्स

चंद्रा टाइम्स

SAHARSA NEWS: अंतराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर प्रधान कार्यालय में किया गया सम्मानित



क्या आप अपने शहर और गाँव की सभी खबरों से जुड़े रहना चाहते हैं? तो गूगल में "चंद्रा टाइम्स ऐप" सर्च करें और इसे अपने फोन में डाउनलोड करें!

अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर मंगलवार को कोशी विकलांग विधवा वृद्ध कल्याण समिति द्वारा डीबी रोड स्थित प्रधान कार्यालय में दिव्यांगजनों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के सहायक निदेशक किरण कुमारी एवं जिला सामाजिक सुरक्षा कौशल के सहायक निदेशक राजीव कुमार के द्वारा दिव्यांग जनों को सम्मानित कर प्रमाण पत्र भी वितरण किया गया।

संस्थान के अध्यक्ष विनय भूषण पंजियार नें दिव्यांग जनों की मासिक पेंशन बढ़ाकर चार करने,बैकों सें दिव्यांग जनों को ऋण दिलाने,मानसिक मूक बधिर दिव्यांग का प्रमाण पत्र निर्गत करने, खाधान्न योजना का लाभ दिलाने तथा भूमिहीन दिव्यांग जनों को वासडीह जमीन उपलब्ध कराए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि बिहार में दिव्यांग,विधवा वृद्ध की संख्या लगभग चालीस प्रतिशत आबादी है। लेकिन सरकार इन चालीस प्रतिशत निस्सहाय लोगों को भगवान भरोसे छोड़कर अनदेखी की जा रही है। गरीब निर्धन लोगों को मानसिक विकलांगता जांच के लिए आईजीएमएस पटना रेफर कर कर दिया जाता है।

ऐसे में शारीरिक एवं मानसिक दिव्यांग जन का स्थानीय स्तर पर सुगमतापूर्वक आसानी से प्रमाण पत्र मिल सकें। इस मौके पर कोषाध्यक्ष दिलीप साह,सुनील कुमार ठाकुर, शिवराम कुमार शर्मा, उमेश कुमार, कुमरदेव कुमार; सुनील झा, आरती कुमारी, पूनम देवी, शत्रुघ्न साह, अवधेश राम,उपेंद्र कुमार, दयानंद कुमार, अजय कुमार साह सहित अन्य मौजूद रहे।



 Bihar की हर खबर के लिए जुड़े रहिए Chandra Times के साथ… साथ हीं हर खबर से जुड़े रहने के लिए Chandra Times का News APP जरूर डाउनलोड कर लें

Post a Comment

0 Comments