Live

6/recent/ticker-posts

चंद्रा टाइम्स

चंद्रा टाइम्स

Lakhisarai News : समारोहपूर्वक मनाया गया भारत स्वाभिमान (पतंजलि परिवार) लखीसराय का 30वां "स्थापना दिवस"।


क्या आप अपने शहर और गाँव की सभी खबरों से जुड़े रहना चाहते हैं? तो गूगल में "चंद्रा टाइम्स ऐप" सर्च करें और इसे अपने फोन में डाउनलोड करें! 
लखीसराय:आज नया बाजार लाली पहाड़ी के नजदीक विश्वनाथपुरम के नाथ पब्लिक स्कूल के प्रांगण में भारत स्वाभिमान (पतंजलि परिवार)लखीसराय की 30वां स्थापना दिवस भारत स्वाभिमान लखीसराय के जिला प्रभारी नाथ अमिताभ  के निर्देशन में समारोह पूर्वक मनाया गया। जिसमें सत्संग, यज्ञ हवन व योग महात्म्य पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। मौके पर जिला सह प्रभारी  ज्वाला ने संगठन के सभी सदस्यों को यज्ञ ,हवन व विभिन्न वैदिक मंत्रोचारण के साथ कर इस समारोह में अपनी  भूमिका अदा की । वहीं जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान लखीसराय श्री नाथ अमिताभ ने कहा कि 05 जनवरी 1995 को पतंजलि न्यास की स्थापना हरिद्वार की पवित्र पावन धड़ा पर प0पू0योग ऋषि स्वामी रामदेव जी महाराज एवं उनके   हमसाथी आयुर्वेद शिरोमणि आचार्य  बालकृष्ण जी महाराज के सानिध्य में भारत स्वाभिमान/ पतंजलि योगपीठ की अति दूरदृष्टता और विस्तारवादी रोगमुक्त स्वस्थ्य और समृद्ध भारत की कल्पना के साथ इसकी स्थापना किया गया।  किसान सेवा समिति के जिला प्रभारी  आनंदी मंडल ने आयुर्वेद की हमारी ऋषि परंपरा पर विस्तारपूर्वक चर्चा किया गया।जबकि मनीष कुमार जिला कार्यकारिणी सदस्य  मनीष कुमार के द्वारा संस्थान और संगठन के स्थापना व इसके शुरुआती विस्तार के संकल्प स्वस्थ्य भारत से समृद्ध भारत के संकल्पना पर विस्तारपूर्वक चर्चा किया। वहीं योग महात्म्य पर   युवा भारत के जिला प्रभारी विभीषण ने शून्य से शिखर तक की संकल्पना की संक्षिप्त जानकारी प्रस्तुत किया । इनके अलावा भाई रणजीत ,बहन बिंदु कुमारी ,स्नेहलता ,बेबी देवी ,विमल देवी  सहित गणमान्य लोगों ने समारोह को संबोधित किया
 Bihar की हर खबर के लिए जुड़े रहिए Chandra Times के साथ… साथ हीं हर खबर से जुड़े रहने के लिए Chandra Times का News APP जरूर डाउनलोड कर लें

Post a Comment

0 Comments