चंद्रा टाइम्स न्यूज/लखीसराय: कड़ाके की शीतलहर वाली ठंड से बचाव के लिए जिले के जाने-माने किन्नर कुंदन उर्फ गुंजा के ओर से आज लखीसराय सदर प्रखंड स्थित वृंदावन काली मंदिर प्रांगण में सैकड़ों गरीबों के बीच कंबल वितरित कर ठंड से राहत प्रदान किया गया। विदित हो पिछले कई दिनों से जिलेभर में कड़ाके की ठंड जारी है। जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इससे गरीबों का नींद चैन गायब है । इस बीच वृंदावन काली मंदिर प्रांगण में किन्नर कुंदन उर्फ गुंजा के द्वारा भारी संख्या में गरीबों के बीच कंबल वितरित कर ठंड से बचाव के लिए राहत प्रदान किया गया। मौके पर सरपंच प्रतिनिधि सुभाष यादव, उप सरपंच प्रतिनिधि व्यास प्यारेलाल यादव, पप्पू यादव ,मंजीत यादव, भोला यादव सरीखे कई गणमान्य लोग मौजूद थे। गौरतलब हो कि किन्नर कुंदन उर्फ गुंजा अक्सर सार्वजनिक हित के गतिविधियों में अक्सर सक्रिय दिखाई देती है। इसके पहले भी छठवृतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण कर लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो चुकी है। इसके अलावा इनके द्वारा अन्य प्रकार के सार्वजनिक हित के मामलों में बेहतर योगदान माना जाता है।
Exciting News About Chandra
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Nullam interdum orci vitae nisi vulputate, sit amet dictum lorem egestas. Integer quis.
Read more
0 Comments