रेलवे मदद से प्राप्त सूचना के अनुपालन में किउल आरपीएफ पोस्ट कमांडर सह इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में गाड़ी संख्या 63423 के जनरल कोच के सीट नंबर 42 से काले रंग के बैग को उतार कर रेलवे सुरक्षा बल थाना किऊल पर रखा गया था । इसके पूर्व इसकी सूचना सुरक्षा नियंत्रण कक्ष दानापुर तथा यात्री को दिया गया था।
इस क्रम में यात्री यशपाल उम्र 29 वर्ष , पिता गोपाल शर्मा, ग्राम बाकरचक ,थाना सूर्यगढ़ा , जिला लखीसराय, आरपीएफ थाना किऊल पर उपस्थित हुए। जिसे उनका बैग दिखाया गया। इस दौरान आवश्यक जांच पड़ताल के बाद यात्री यशपाल को उनका बैग सुपुर्द किया गया । उनके बैग में मोबाइल चार्जर, बैंक का कागजात, एवं अन्य उपयोगी सामान था । बैग एवं उसमें रखे हुए सामान की कीमत लगभग ₹2000/- है।
0 Comments