✴️गंभीर अवस्था में हायर सेंटर किया गया रेफर, मामले की तफ्तीश मे जुटी पुलिस।
चंद्रा टाइम्स न्यूज/मधेपुरा: जिले में सोमवार को बेखौफ अपराधियों ने मुर्गा व्यवसाई को मारी गोली, व्यवसाई की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया। मामले की तफ्तीश मे जुटी है मधेपुरा पुलिस कर रही है अपराधियों की तलाश। मामला जिला मुख्यालय के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत कॉमर्स कॉलेज के समीप की है। दरअसल रविवार की देर शाम बदमाशों ने मुर्गा व्यवसायी को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल युवक की पहचान बुधमा लखराज वार्ड संख्या 12 निवासी मो. मुस्ताक के पुत्र मो. फैजान के रूप में हुई है । घटना के बाद फैजान ने अपने बहनोई मो. आदिल को फोन कर बुलाया,जिसके बाद उसे तत्काल मधेपुरा सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। लेकिन स्थिति गंभीर देख उसे जननायक कर्पूरी मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। गोली पेट के निचले हिस्से में लगी और दाएं तरफ जांघ में आकर फंस गई थी। जहां ऑपरेशन कर गोली बाहर निकाल दिया गया। हालांकि इंटरनल इंज्यूरी अधिक रहने के कारण बहरहाल उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल से डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया गया है । वहीं घटना की जानकारी मिलते हीं मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंची सदर थाना की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। बताया जा रहा है कि दो-तीन दिन पूर्व कुछ युवक फैजान की दुकान पर मुर्गा खरीदने पहुंचे थे और इसी दौरान रुपये मांगने के दौरान उनसे विवाद हुआ था जिसके बाद आज एक बाइक पर सवार होकर आये तीन युवकों ने उन्हें गोली मार दी और हथियार लहराते हुए फरार हो गये। इधर इस मामले को लेकर प्रभारी थाना अध्यक्ष इंद्रजीत ताँती ने बताया कि जख्मी के फर्द बयान पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है, बहुत जल्द हीं मामले का खुलासा कर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
0 Comments