कोशी स्पोर्ट्स अकादमी के तत्वाधान में प्रमोद यादव स्मृति अंडर-17 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 12 से 15 जनवरी तक सहरसा स्टेडियम सहरसा में आयोजित किया जाएगा। जिला में क्रिकेट को निरंतर बढ़ाने के लिए इस तरह के छोटे-छोटे आयोजनों का प्रयास किया जा रहा है। कोशी स्पोर्ट्स अकादमी के सचिव रोशन सिंह धोनी ने बताया कि सहरसा जिला के पूर्व खेल पदाधिकारी रहे मुंगेर जिला निवासी स्व प्रमोद यादव जिनका मुंगेर में स्टेशन पर दुर्घटना के क्रम में मृत्यु हो गई थी। वह सहरसा जिला में ही उस समय खेल पदाधिकारी के पद पर कार्यरत थे।
उन्हीं के स्मृति में यह आयोजन किया जा रहा है। कल दिन के 11:00 बजे जिला खेल पदाधिकारी शैलेंद्र चौधरी द्वारा इस प्रतियोगिता का उद्घाटन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता के निमित्त सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है। कोशी स्पोर्ट्स अकादमी के सचिव रोशन सिंह धोनी उपाध्यक्ष विप्लव रंजन, शिवेन्द्र नारायण सिंह, सिद्धार्थ कुमार सिद्धू, कोच कुणाल चौधरी, राहुल क्षत्रिय, आकाश भारद्वाज ने कहा प्रमोद सर् का खेल के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान रहा है, उन्हें याद करने का और खेल को आगे बढ़ाने का छोटे बच्चों को खेल का प्लेटफार्म देने का एक छोटा सा प्रयास है।
एक माह पूर्व भी कोशी स्पोर्ट्स अकादमी द्वारा सहरसा पंचगछिया निवासी पूर्व खेल पदाधिकारी स्वर्गीय रविंद्र नारायण सिंह के स्मृति में राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया था। आगे भी इसी तरह हम लोग खेल के माध्यम से सहरसा के महान विभूतियों को याद करते रहेगे।
Bihar की हर खबर के लिए जुड़े रहिए Chandra Times के साथ… साथ हीं हर खबर से जुड़े रहने के लिए Chandra Times का News APP जरूर डाउनलोड कर लें
0 Comments