Live

6/recent/ticker-posts

चंद्रा टाइम्स

चंद्रा टाइम्स

Supaul News : प्रतापगंज में नौ दिवसीय श्री श्री 108 महाविष्णु यज्ञ का भव्य शुभारंभ



प्रतापगंज (सुपौल): प्रखंड अंतर्गत सूरजापुर पंचायत के परसा बीरबल वार्ड नंबर 14 में श्री श्री 108 महाविष्णु यज्ञ का शुभारंभ रविवार को कलश यात्रा के साथ हुआ। इस पावन अवसर पर सैकड़ों महिलाएं और कुमारी कन्याएं तिलाठी होकर बहने वाली धर्मघाट नदी से कलश में जल भरकर गाजे-बाजे के साथ विभिन्न वार्डों से होते हुए यज्ञ स्थल तक पहुंचीं।

कलश यात्रा में उमड़ा आस्था का सैलाब

कलश यात्रा में संत-महात्माओं के साथ यज्ञ कमेटी के सदस्य, नवयुवक और जनप्रतिनिधि भी सम्मिलित हुए। श्रद्धालु बैंड-बाजे, चारपहिया वाहन और बाइकों के साथ यात्रा में शामिल हुए। जल से भरे कलशों को यज्ञ स्थल पर देवी-देवताओं की मूर्तियों के समक्ष विधि-विधान से स्थापित किया गया। इस दौरान सभी भक्तजनों ने पूजा-अर्चना की और शरबत एवं प्रसाद का वितरण किया गया।

नौ दिनों तक चलेगा महायज्ञ

पंचायत के मुखिया महानंद पासवान और भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष कुमार भिंडवार ने बताया कि यह यज्ञ नौ दिनों तक चलेगा, जिसमें देशभर से संत-महात्मा भाग लेंगे। यज्ञ का उद्घाटन सोमवार को किया जाएगा। इस दौरान हवन, सत्संग और प्रतिदिन शाम में रामलीला का आयोजन होगा।

श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था

यज्ञस्थली पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पानी, शौचालय और ठहरने की विशेष व्यवस्था की गई है। इसके अलावा मेडिकल टीम और पुलिस प्रशासन की तैनाती भी सुनिश्चित की गई है, ताकि सुरक्षा और स्वास्थ्य संबंधी किसी भी समस्या से निपटा जा सके।

समाजसेवियों और गणमान्य लोगों का योगदान

धार्मिक अनुष्ठान को सफल बनाने में यज्ञ कमेटी, जनप्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों की अहम भूमिका रही। सहयोग करने वालों में बच्चा लाल मुखिया (अध्यक्ष), कृष्णदेव मुखिया (सचिव), नरेश मुखिया (कोषाध्यक्ष), कैलु पंडित, दिनेश मरीक, शिवनारायण ठढिया, अझोधी मुखिया, महावीर मुखिया, संदीप भिंडवार, कैलाश पंडित, रंजीत दास, ब्रह्मदेव रजक सहित कई अन्य प्रमुख लोग सक्रिय रूप से शामिल रहे।

यह महायज्ञ श्रद्धा और भक्ति का संगम बन गया है, जिसमें दूर-दूर से श्रद्धालु उमड़ रहे हैं। यज्ञ के सफल आयोजन के लिए समस्त ग्रामवासी और यज्ञ समिति सक्रिय रूप से कार्यरत हैं।

Post a Comment

0 Comments