चन्दन कुमार झा/ चंद्रा टाइम्स उदाकिशुनगंज - उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा पंचायत निवासी क्षेत्र के जाने माने विद्वान पंडित सह सेवानिवृत्त प्रोफेसर मोहनानंद झा की सास अड़हुल देवी का पिछले दिनों हुए निधन पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों सहित गणमान्य लोगों ने गहरा शोक जताया है।
बताते चलें कि 103 वर्षीय अड़हुल देवी सहरसा जिला के सोनवर्षा प्रखंड के बसनही थाना अंतर्गत बड़गांव पंचायत निवासी स्व.बनखंडी झा की धर्मपत्नी थी।अड़हुल देवी अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ चल बसी। उनकी बेटियां देवता झा, रुक्मणि देवी, हीरा झा, आभा झा,ज्येष्ठ पुत्र पंडित घनानंद झा,कनिष्ठ पुत्र खुरखुर झा,पोता सेठू ,राजा,नीतीश,नटवर,बमबम,नाती राजू,राकेश,पप्पू,सोनू,मनमन,गगन, श्रवण सहित नातिन गुड़िया,दीपमाला, वेदवती,शीला,निक्की सहित सभी सदस्यों का भरा पूरा परिवार हैं।
क्षेत्र के जाने माने पंडित आचार्य मोहनानंद झा ने बताया कि दिवंगत अड़हुल देवी हमेशा सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती थीं। उनके निधन से क्षेत्र में गहरा शोक व्याप्त है। उन्होंने कहा कि मेरी सास 103 वर्ष तक सांसारिक सुख को भोगकर स्वर्ग सिधार गई।
इस अवसर पर मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर,कांग्रेस नेता जवाहर मिश्रा,प्रोफेसर अमरनाथ झा उर्फ लाल झा,पूर्व मुखिया सुनिल कुमार सिंह,सरपंच प्रतिनिधि मंजय प्रसाद सिंह,शंकर झा,भाजपा नेता चंदन कुमार झा,पत्रकार संजीव कुमार कश्यप, गुड्डू कुमार ठाकुर, राजेश रंजन उर्फ सोना सिंह,ललित नारायण ठाकुर सहित दर्जनों लोगों ने शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है।
0 Comments