Live

6/recent/ticker-posts

चंद्रा टाइम्स

चंद्रा टाइम्स

Madhepura News : सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया गया महापर्व होली,पुलिस-पत्रकार-पब्लिक ने गले मिलकर मनाया पर्व



होली पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के लिए उदाकिशुनगंज पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम कर रखा था। सभी चौक-चौराहों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी व बलों की तैनाती की गई थी। यहीं नही नियमित गश्ती दल दिन भर भ्रमण करते रहे। कुछ सादे लिवास में भी पुलिस असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर बनाए हुए थे। गड़बड़ी की सूचना मिलते ही पुलिस को महज कुछ ही पल में दल बल के साथ पहुंचते देखा गया। 

होली के अवसर पर होलिका-दहन को लेकर भी पुलिस ज्यादा सक्रिय थी। पुलिस की व्यवस्था ऐसी थी कि परिंदा भी पर न मार सके। इधर होली को ले सुबह से ही बच्चे,बूढ़े,जवान और महिलाएं जश्न में डूबे रहे। हर कोई एक दूसरे को रंग-गुलाल लगा मुबारकबाद दे रहे थे। वहीं छोटे बच्चे अपने मित्रों के साथ पिचकारी भरकर खूब रंगों का मजा लिया। इधर खाड़ा पंचायत के युवा मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर और खाड़ा पंचायत के वर्तमान सरपंच मुन्नी देवी, सरपंच प्रतिनिधि मंजय प्रसाद सिंह,नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिहार के वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष सी.के.झा, बुधमा कैंप प्रभारी जीउत राम,हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बुधामा के सीएचओ शकील अख्तर समेत अन्य गणमान्यों ने एक दूसरे को रंग,गुलाल लगाकर तथा मिठाई खिलाकर एक दूसरे से गले मिले और साथ ही पंचायत वासियों और क्षेत्रवासियों को शांतिपूर्ण माहौल के बीच होली के त्योहार का लुप्त उठाने हेतू अपील की।
इस मौके पर पत्रकार संजीव कश्यप,गुड्डू कुमार ठाकुर भाजपा नेता सुबोध चौधरी गणगण,पैक्स प्रबंधक राजेश रंजन उर्फ सोना सिंह एवम अन्य ने जमकर होली मनाई। सभी ने पंचायत वासियों सहित क्षेत्रवासियों को रंगोत्सव के महापर्व और रमजान के पवित्र माह के लिए शुभकामनाएं भी दी।


Post a Comment

0 Comments