महिषी। हिंदू नववर्ष के अवसर पर श्री भीमनाथ चौधरी की अध्यक्षता में श्री रामनवमी पूजा समिति, महिषी द्वारा एक भव्य धार्मिक व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में चैनपुर, रहुआमणि, बनगांव सहित कई स्थानों के अतिथि वक्ताओं और स्थानीय ग्रामीणों ने सनातन धर्म पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम के दौरान श्री सुदीप प्रताप सिंह, डॉ. श्रीकांत झा, प्रवीण कुमार झा, धनंजय झा, रौशन मिश्रा, दीपनारायण ठाकुर, भीमनाथ चौधरी, माणिकचंद्र झा, विनय ठाकुर ने अपने वक्तव्य से श्रद्धालुओं को धर्म और आस्था के महत्व से अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन ध्रुव नीतीश ने किया।
यह महिषी में हिंदू नववर्ष पर आयोजित अपनी तरह का पहला धार्मिक कार्यक्रम था, जिसे लेकर श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखा गया। समिति द्वारा जानकारी दी गई कि आगामी 5 अप्रैल को भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव के अवसर पर दोपहर 2 बजे से भव्य और शांतिपूर्ण रथयात्रा निकाली जाएगी।
इस आयोजन में महिषी के ग्रामीणों सहित समिति के सचिव दीपक ठाकुर, कोषाध्यक्ष केशव वत्स, अंशु, पृथ्वी, अमन, मोनू, गोलू, आयुष, अनमोल, कार्तिक, रोहन एवं उत्सव ने सक्रिय भूमिका निभाई। आयोजन को सफल बनाने में सभी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
0 Comments