सर्व नारायण सिंह रामकुमार सिंह महाविद्यालय में आज अभाविप कॉलेज इकाई के द्वारा 8 सूत्री मांगों को लेकर कॉलेज अध्यक्ष गणेश यादव के नेतृत्व में विभिन्न समस्याओं को लेकर महाविद्यालय प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया। कॉलेज अध्यक्ष गणेश यादव ने बताया कि स्नातक तृतीय खंड परीक्षा प्रपत्र भरने में एससी एसटी छात्र/छात्राओं को छूट की सुविधा उपलब्ध कराई जाए, छात्राओं के लिए नियमित रूप से कॉमन रूप नहीं खोला जाता है उसे स्टोर रूम बना दिया गया है उसे खोलने की मांग की गई, महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं को करें नियम के तहत 75% उपस्थिति करवाई जाए,कॉलेज उपाध्यक्ष तन्मय राज ने कहा की नई शिक्षा नीति के तहत छात्राओं एवं शिक्षकों के बीच व्हाट्सएप करवाया जाए वही नगर मंत्री अंशु कुमार ने बताया कि महाविद्यालय पुस्तकालय में नई शिक्षा नीति के तहत एक भी नई पुस्तक उपलब्ध नहीं है साथ ही साथ छात्राओं को पुस्तकालय में बैठने की सुविधा उपलब्ध नहीं है एवं महाविद्यालय कैंपस में स्ट्रीट लाइट लगाया जाए, महाविद्यालय कैंपस में छात्र-छात्राओं के लिए नियमित रूप से वाईफाई की सुविधा उपलब्ध करवाया जाए महाविद्यालय में नियमित रूप से स समय विभाग नहीं खुलते हैं इसके लेकर छात्राओं को समस्याओं का सामना करना पड़ता है अभाविप के द्वारा इन सभी मांगों को लेकर पूर्व में भी महाविद्यालय प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया था। मौके पर रोहित कुमार कॉलेज कार्यकारिणी, चंदन कुमार कॉलेज सह मंत्री, प्रेम कुमार कॉलेज कार्यकारिणी, दीपक कुमार कॉलेज कार्यकारिणी उपस्थित थे।
Exciting News About Chandra
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Nullam interdum orci vitae nisi vulputate, sit amet dictum lorem egestas. Integer quis.
Read more
0 Comments